हमीरपुर बॉर्डर पर मादक पदार्थ जांच के लिए बनाया गया चेक पोस्ट, लेकिन सामने आया रिश्वतखोरी का वीडियो
रायगढ़। छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर स्थित हमीरपुर बॉर्डर पर आबकारी विभाग द्वारा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए एक आबकारी चेक पोस्ट की स्थापना की गई है। यह पहल नशे के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चेक पोस्ट पर तैनात एक गार्ड को एक ग्रामीण द्वारा बनाए गए वीडियो में गाड़ी से 50 रुपये लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में गार्ड खुद पैसे लेने की बात कबूलता भी नजर आ रहा है, जिससे पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

यह वीडियो सामने आने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं और क्या दोषी के खिलाफ कोई कड़ी सजा दी जाती है।
हमीरपुर बॉर्डर, जहां छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमाएं मिलती हैं, वहां अक्सर अवैध गतिविधियों की खबरें सुनने को मिलती हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ पुलिस इन मामलों में काफी सतर्क और सक्रिय रहती है। हाल ही में पुलिस ने 7 अवैध रूप से चल रही आयरन से लदी गाड़ियों पर त्वरित कार्रवाई कर एक बड़ा कदम उठाया था।
इस तरह की घटनाएं यह साफ करती हैं कि जहाँ एक ओर विभागीय पहल सराहनीय हैं, वहीं कुछ भ्रष्ट तत्व इन प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में जनता को भी सजग रहने की आवश्यकता है ताकि प्रशासन पर निरंतर निगरानी बनी रहती हैँ।

EDITOR VS KHABAR