पालीघाट युवा समिति जोबरो में हनुमान जयंती के अवसर पर रंगारंग डांस प्रतियोगिता सम्पन्न
तमनार – हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पालीघाट युवा समिति ग्राम पंचायत जोबरो के तत्वावधान में एक भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई – 14 वर्ष से ऊपर और 14 वर्ष से नीचे।

14 वर्ष से ऊपर वर्ग में विजेता प्रतिभागी:
प्रथम पुरस्कार (₹11,000) – अम्बे डांस ग्रुप, घरघोड़ा
द्वितीय पुरस्कार (₹7,000) – मोहिनी डांस ग्रुप, कलमा बैराज
तृतीय पुरस्कार (₹5,000) – माता की महिमा डांस ग्रुप, झरना
14 वर्ष से नीचे वर्ग में विजेता प्रतिभागी:
प्रथम पुरस्कार (₹5,000) – सीता-गीता, हीरापुर
द्वितीय पुरस्कार (₹3,000) – रवीना निषाद, सारंगढ़
तृतीय पुरस्कार (₹2,000) – भावना साहू, पड़ीगांव

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्री रमेश बेहरा उपस्थित रहे। उनके साथ सरपंच श्रीमती उजागर मति राठिया, उपसरपंच श्री दयाधर प्रधान, एवं अन्य गणमान्य अतिथि जैसे निशामणि बेहरा, राजेंद्र शर्मा, आशीष मिश्रा, मिनकेतन बेहरा, रोहित पटेल, सत्यनारायण गुप्ता, इंद्रजीत साहू, संजय पटनायक, गुरबारी राठिया, गोपाल प्रधान, राजू निषाद, झगर सिंह, हरगोविंद पटेल, शौकी लाल चौहान, डोलामानी, एवं सेत कुमार पटेल भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने उपस्थित रहे।
समिति के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस रंगारंग आयोजन से पालीघाट ग्राम जोबरो में उत्सव का माहौल बना रहा और लोगों में सांस्कृतिक जागरूकता के साथ-साथ आपसी समरसता का संदेश भी फैला।

EDITOR VS KHABAR