पालीघाट जोबरो में आयोजित होगा भव्य सार्वजनिक हनुमान पूजन समारोह, रंगारंग डांस प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण

पालीघाट जोबरो में आयोजित होगा भव्य सार्वजनिक हनुमान पूजन समारोह, रंगारंग डांस प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण

तमनार।
तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जोबरो के पालीघाट में दिनांक 12 अप्रैल 2025 को युवा समिति पालीघाट (ग्राम पंचायत जोबरो) के तत्वावधान में भव्य सार्वजनिक हनुमान पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन पूरे क्षेत्रवासियों के लिए आस्था और उत्सव का केंद्र रहेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः हनुमान पूजन के साथ की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। रात्रि 8 बजे सभी के लिए महा प्रसाद का आयोजन किया गया है।

रात्रि 10 बजे से कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंगारंग डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें दो आयु वर्गों – 14 वर्ष से ऊपर एवं 14 वर्ष से नीचे के प्रतिभागी भाग लेंगे।

14 वर्ष से ऊपर वर्ग के लिए पुरस्कार:

प्रथम पुरस्कार – ₹11,000

द्वितीय पुरस्कार – ₹7,000

तृतीय पुरस्कार – ₹5,000


14 वर्ष से नीचे वर्ग के लिए पुरस्कार:

प्रथम पुरस्कार – ₹5,000

द्वितीय पुरस्कार – ₹3,000

तृतीय पुरस्कार – ₹2,000


इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देना, युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना और धार्मिक आस्था को और अधिक प्रगाढ़ करना है। आयोजन की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest