तमनार हमीरपुर ग्राम पंचायत मे दिनांक 04/03/25 को रायपुर से एस बी एम योजना के प्रमुख श्रीमती मोनिका सिंह जी का स्वच्च भारत मिशन के तहत भ्रमण जिला कार्यक्रम अधिकारी हिरा सिंह गोंड प्रोग्राम अधिकारी विरेन्द राय प्रफुल्ल किंडो ब्लाक पी ई ओ सरोज पटेल सब इंजीनियर के साथ भ्रमण किया गया। जिसमे ग्राम हमीरपुर के स्वच्छता गाडी दीदी समिति एवम गांव के महिला समुह नव निर्वाचित पंच गणमान्य नागरिकों को माननीय मैडम मोनिका सिंह जी ने गीला कचरा सुखा कचरा को अलग कर उसका। लाभ लेने। के संबंध मे जानकारी दी। उन्होंने कहीं की को। सामग्री उपयोग के बाद फेकने योग्य सामान को इकट्ठा कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। गांव मे पड़े पुराना जूता चप्पल लोहा कांच पलास्टिक बोतल थैली को अलग कर रखना है स्वच्छता दीदी घर घर कचरा लेने आयेंगे तो उनको अलग अलग देना है। जिससे गांव मे साफ सफाई होगी । सफाई कर्मी ग्राहियो का सहयोग देना सफाई को बढ़ावा देना है। इस पुनीत कार्य मे हम सब को सहयोग देना है। गांव को स्वच्छ एवम सुन्दर बनाने छ ग शासन के महत्त्व पूर्ण योजना मे पंचायत के सचिव सरपंच के साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया । सभी उपस्थित महिला समुह ग्रामीण समुदाय को शुभ कामनाएं दिए । मैडम जी से मिल कर बहुत अच्छी लगी।

नव निर्वाचित सरपंच हमीरपुर अक्षय परजा द्वारा एस बी एम योजना रायपुर के प्रमुख श्रीमती मोनिका सिंह जी का भव्य स्वागत ।

EDITOR VS KHABAR