पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की जिला
इकाई का हुआ गठन रायगढ़ जिलाध्यक्ष बना योगेश मालाकार
रायगढ़ में पत्रकार महासंघ की जिला इकाई का गठन प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की। योगेश मालाकार को जिला अध्यक्ष, अमरदीप चौहान को महासचिव और दीपक मालाकार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव, अनुशासन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बेहरा, प्रदेश सचिव प्रताप बेहरा, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कोण्डागांव जिला अध्यक्ष विजय साहू ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डालाते हुए कहा संगठन पत्रकारों के लिए कवच है, रायगढ़ के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि जिला इकाई के गठन से पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और हितों की रक्षा में मजबूती आएगी।
नवगठित टीम ने पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को संगठन की जिम्मेदारियों के प्रति निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया |

EDITOR VS KHABAR