अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन द्वारा मिलूपारा में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
मिलूपारा। अंबुजा फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें दौड़,कबड्डी, खो-खो और अन्य पारंपरिक खेल शामिल रहे।

गीत संगीत की मनमोहक प्रस्तुति रही
महिलाओं ने कर्मा, सुवा नृत्य के अपनी को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ खेलों में हिस्सा लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में उमंग और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
अंबुजा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह आत्मविश्वास बढ़ाने और टीम वर्क की भावना विकसित करने में भी सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय नागरिकों और प्रतिभागियों ने अंबुजा फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा व्यक्त की।
इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे क्षेत्रीय
विधायक श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार, नंदनी मनोज राय जनपद पंचायत सदस्य मिलूपारा , जनपद पंचायत अध्यक्ष जागेश्वर सिंह सिदार,सरोज बेहरा रोड़ों पाली मंडल अध्यक्ष, श्रीमती कलावती टीकम सिदार पूर्व सरपंच मिलूपारा, सीता राम चौधरी, भरत लाल डनसेना, डोमन लाल चौधरी, पूसाराम भगत सरपंच लालपुर,दिलीप नायक , ओत राम सिदार, उद्धव भगत सरपंच मिलूपारा, अलका अग्रवाल, गजपति राठिया, और अंबुजा फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ताओं और ग्राम के आस पास के समूह की महिलाए उपस्थित रही


EDITOR VS KHABAR