गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प, चितरंजन सिदार ग्राम पंचायत मिलूपारा की नई उम्मीद

गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प, चितरंजन सिदार ग्राम पंचायत मिलूपारा की नई उम्मीद



रायगढ़ । देश की अंतिम इकाई ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जिसमें गांव के भविष्य की रूपरेखा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा तय की जाएगी। आज हम बात करेंगे रायगढ़ जिले के ग्राम पंचायत मिलूपारा की, जहां सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करने वाले चितरंजन सिदार इस बार चुनाव चिन्ह चश्मा के साथ सरपंच पद की प्रत्याशी हैं। पिछले पांच साल के कार्यकाल में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पंच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गांव के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिससे जनता का उन पर विश्वास

और भी मजबूत हुआ है।



गौरतलब है कि गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा वर्ग तक, सभी चितरंजन सिदार के नेतृत्व से प्रभावित हैं। ग्रामीणों का मानना है

कि उन्होंने जो काम पंच के रूप में किए, वे सरपंच बनने के बाद और भी बड़े स्तर पर होंगे। उनका सरल, सौम्य और निष्ठावान व्यवहार लोगों के दिलों में जगह बना चुका है।

इस बार चुनाव में चश्मा चिन्ह के साथ उतरकर  चितरंजन  सिदार एक नए दृष्टिकोण के साथ गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प लेकर आया हैं। उनका कहना है कि चश्मा केवल देखने का साधन नहीं, बल्कि दूरदृष्टि और स्पष्ट सोच का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य गांव को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है, जहां हर परिवार को बुनियादी सुविधाएं मिलें और हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest